रिपोर्ट- मनोज कुमार
बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है। रील बनाने के दौरान रेलवे ट्रैक के पास खड़े दो नाबालिग युवकों की अमृत भारत एक्सप्रेस से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा साठी रेलवे स्टेशन के पिलर संख्या 234/31 के समीप हुआ।
प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार सलमान आलम और आलमगीर आलम रेलवे ट्रैक के बेहद करीब मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में दोनों युवक आ गए। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 16 वर्षीय सलमान आलम (निवासी—धर्मपुर, साठी) और 16 वर्षीय आलमगीर आलम (निवासी—पुरुषोत्तमपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिजन शवों को लेकर चले गए और बाद में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस मामले में परिजनों ने रेल थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंपा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बता दे कि मुजफ्फरपुर से आ रही अमृत भारत एक्सप्रेस और नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही फौजी ट्रेन एक ही समय पर पहुंच गई जिसके बाद दोनों नाबालिक बच्चे कुछ समझ नहीं पाए और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई




