:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
बाल अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत एक राजमिस्त्री के अधमरा हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, राजमिस्त्री की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के मसूदबीघा गांव निवासी 35 वर्षीय उदय यादव के तौर पर हुई है, व्यक्ति के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है उसे मरा समझकर अपराधियों ने उसे मसत्थू गांव के पास टाल इलाके में गड्ढे में फेंककर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे बुरी तरह से गंभीर हालात में देखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और घायल को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घायल की पत्नी गीता देवी ने बताया कि वह घर में नहा रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने आकर उन्हें बुलाया और अपने साथ लेकर चले गए, वह घर के काम में व्यस्त थी तभी उन्हें सूचना मिली की उसके पति के साथ मारपीट कर फेंक दिया गया है। उनको किसी से कोई विवाद की जानकारी नहीं है उनके पति उससे कुछ नहीं बताते हैं। वह राजमिस्त्री का काम करते हैं, तो किससे क्या मामला है वह नहीं जानती हैं जो व्यक्ति बुलाने आया था वह उसे भी नहीं पहचानती हैं।
बेटा प्रिंस कुमार ने बताया कि उसे बेलछी थाना की पुलिस ने फोन कर जानकारी दी थी की गंभीर हालात में ब्यक्ति गड्ढे में फेंका हुआ था। घटना को लेकर उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति काम करवाने के लिए उन्हें बुलाने आया था और फिर सुबह छः बजे वही ब्यक्ति बुलाने आया था। उसके साथ दो और ब्यक्ति था जो उसके घर तक नही आया।
थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज पीएमसीएच में करवाया जा रहा है किस विवाद में यह घटना को अंजाम दिया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल सका है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।
बाइट- परिजन




