मुंगेर- केदारनाथ धाम की तर्ज पर सजा सरस्वती पूजा पंडाल, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड अंतर्गत विक्रमपुर गांव में स्थित महादेव क्लब द्वारा निर्मित केदारनाथ धाम की तर्ज पर बनाए गए सरस्वती पूजा पंडाल ने पूरे क्षेत्र में खास आकर्षण बटोर लिया। हिमालयी शैली, पत्थरनुमा संरचना और मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार को दर्शाता यह पंडाल लोगों को केदारनाथ धाम की अनुभूति करा रहा था।
पंडाल के गर्भगृह में विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की भव्य और मनोहारी प्रतिमा स्थापित की गई, जहां दिनभर श्रद्धालुओं और छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती रही। खासकर युवाओं और बच्चों में इस अनोखी थीम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
महादेव क्लब के युवाओं द्वारा तैयार किए गए इस पंडाल में रोशनी, कलात्मक सजावट और धार्मिक प्रतीकों का सुंदर समन्वय किया गया था, जो देर शाम तक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
वहीं सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर थाना अध्यक्ष विपुल कुमार ने बताया कि केदारनाथ थीम पंडाल सहित सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

बाइट-सूरज कुमार युवा
बाइट-कुमार प्रेम युवा

Join us on:

और पढ़ें