रिपोर्ट – संतोष तिवारी!
बिहार/मुजफ्फरपुर
23 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री बिहार का मुजफ्फरपुर में समृद्धि यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री बखरी में पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क का निरीक्षण करेंगे तथा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री बाजार समिति प्रांगण आयेंगे जहां योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, समीक्षा बैठक तथा जनसंवाद का कार्यक्रम निर्धारित है।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा 194 करोड़ की 89 योजनाओं का शिलान्यास,
212 करोड़ की 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 447 करोड़ की 36 योजनाओं का कार्यारंभ किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस को डीएम व एसएसपी कांतेश मिश्र ने दी!




