एसबीआई सहायक प्रबंधक का कोई सुराग नहीं, रहस्यमय ढंग से लापता, पत्नी से पूछताछ, एसआईटी गठित!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

मुंगेर जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक अधिकारी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी फैल गई है। एसबीआई की मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार मंगलवार देर शाम से लापता हैं। घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है।सहायक प्रबंधक की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने बुधवार को कोतवाली थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लापता होने की सूचना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं और लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।गुरुवार को परिजन कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद से मुलाकात की। इस दौरान सहायक प्रबंधक की पत्नी सोनन कुमारी ने एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सहायक प्रबंधक की सकुशल बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस संबंध में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोतवाली थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी जांच में सहायक प्रबंधक के खगड़िया रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की पुष्टि हुई है, जहां उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी की थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। मोबाइल फोन के कॉल डिटेल और लोकेशन डाटा की भी जांच की जा रही है।
एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अपहरण का प्रतीत नहीं हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सहायक प्रबंधक पिछले कुछ दिनों से पैसों के लेन-देन को लेकर मानसिक रूप से परेशान बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयासरत है।

बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Join us on:

और पढ़ें