मुंगेर- रेलवे यार्ड में दर्दनाक हादसा: 12 वर्षीय किशोर की ट्रक से दबकर मौत!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

मुंगेर : जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे यार्ड के समीप पीडी स्कूल के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय किशोर की ट्रक से दबकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रेलवे यार्ड में एक ट्रक पर चावल लोड किए जा रहे थे और किशोर नीचे गिरे चावल चुन रहा था। इसी दौरान वह ट्रक के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में किशोर को यार्ड के पास एक झोपड़ी में छोड़ दिया। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे बच्चों ने जब किशोर को घायल हालत में देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आशिकपुर निवासी सोनी हाड़ी के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि आदित्य अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने जमालपुर थाना पहुंचकर चालक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में जमालपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ट्रक की पहचान की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

बाइट-अरुण कुमार मृतक का चाचा

Join us on:

और पढ़ें