अवैध आरा मिलों पर बन विभाग का चला डंडा, मशीन किया जब्त!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले में ऐसे कई अवैध आरा मिल संचालित किए जा रहे हैं, जहां लकड़ी कारोबारी द्वारा काट कर लाए गए जिंदा वृक्षों के लकरी चीरने का कार्य वेधरक किया जा रहा है। ऐसे अबैध्द आरा मिलों के विरुद्ध बन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर चौक एवं हिसार गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित आरा मिलों को सीज कर लिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी से अवैध लकड़ी कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। विभाग ने मौके से मशीन के उपकरणों के साथ-साथ भारी मात्रा में कीमती लकड़ी भी जब्त की है। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर चौक और हिसार गॉव में बिना किसी वैध लाइसेंस के बड़े पैमाने पर लकड़ी की चिराई की जा रही है। सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार व वन परिषद पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने टीम के साथ उक्त स्थलों पर छापेमारी की। टीम को आते देख आरा मिल संचालक और वहां काम कर रहे मजदूर काम छोड़कर भागने में सफल रहे। छापेमारी के दौरान टीम ने आरा मशीनों को पूरी तरह से डिस्मेंटल (उखाड़) कर दिया। वन विभाग ने मौके से फ्लाईव्हील, ब्लेड,ट्रॉली बैंड शो, फीता, कुणी लकड़ी और अन्य तकनीकी उपकरण जब्त कर लिए। इसके अलावा मिल परिसर में रखे गए प्रतिबंधित लिखो के लकड़ी भी टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं।
मौके पर मौजूद वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में अवैध आरा मिलों का संचालन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “बौरहर चौक और हिसार गंव में चल रही ये मशीनें पूरी तरह अवैध थीं। संचालकों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। कार्रवाई में वन विभाग के कई कर्मी और स्थानीय खिरहर थाना पुलिस के जवान शामिल थे। प्रशासन की इस सख्ती से इलाके के अन्य अवैध मिल संचालकों में हड़कंप है।

Join us on: