गंडक नदी में दिखा विशाल अजगर, उमड़ी लोगों की भीड़, रेस्क्यू में जुटी टीम!

SHARE:

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

वैशाली। वैशाली थाना क्षेत्र के गंडक नदी के रमदौली घाट पर अजगर दिखा। अजगर के दिखाई देने की खबर जैसे हीं ईलाके मे फैली बड़ी संख्या मे ग्रामीण ईकट्ठा हो गए। लोग ईस अजगर को देख अचंभित हो उठे।स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल ईसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते हीं वन विभाग की टीम यहां पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वन विभाग के अधिकारीयों के अनुसार अजगर की लंबाई पन्द्रह से सोलह फीट की है साथ हीं काफी वजनदार है। वन विभाग की टीम बेहद सावधानी पूर्वक रेस्क्यू किया ताकी अजगर को कोई नुकसान नही पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार पहली बार गंडक नदी मे ईतने बडे अजगर को देखा गया है। वैसे तो अमुमन गंडक नदी मे वन्य जीव देखने को मिलता है। वन विभाग की टीम चारो तरफ घेराबंदी कर लोगों को अजगर के समीप जाने से रोक रखा था। जंगली जीव से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई। रेस्क्यू टीम ने विशेष उपकरण की मदद से अजगर को काबू मे किया। करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बीच अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग की गाड़ी से सुरक्षित वन क्षेत्र मे ले जाया गया जहां उसे उसके प्राकृतिक आवास मे छोड दिया गया। अधिकारीयों ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है उसे किसी तरह की चोट नही पहुंची है। अधिकारीयों ने कहा कि अजगर विषैला नही होता है मगर उसका आकार बड़ा होने के कारण वह इंसानो के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Join us on: