अवधेश कुमार / गोपालगंज
दुनियां का सबसे बड़ा शिवलिंग गोपालगंज के डुमरिया घाट सेतु पार पूर्वी चंपारण पहुंच चुका है….मोतिहारी के विराट रामायण मंदिर में शिवलिंग पहुंचा है….डीएम और एसपी के साथ विशेषज्ञों की टीम ने 210 टन वजन वाले शिवलिंग को सुरक्षित तरीके से नारायणी नदी को पार कराया है….
वहीं, शिवलिंग को बिहार में प्रवेश करने पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने स्वागत किया….शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है….उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल का सपना था कि दुनियां का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर पूर्वी चंपारण में बने, इसके लिए पिछले 10 सालों से शिवलिंग का निर्माण चल रहा था…
शिवलिंग की खासियत बताते हुए कहा कि 1008 शिवलिंग इसमें समाहित है….यानी कोई श्रद्धालु जलाभिषेक करता है तो उसे 1008 शिवलिंग के बराबर पुण्य की प्राप्ति होगी…अयोध्या के बाद दुनियां का विराट मंदिर होगा….2030 तक विराट रामायण मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा….
वहीं, महावीर मंदिर पटना के सचिव और बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायन कुणाल ने कहा कि 17 जनवरी को दुनियां का सबसे बड़ा शिवलिंग पूर्वी चंपारण के विराट रामायण मंदिर में स्थापित होगा…. माघ कृष्ण चतुर्दशी का मौका होगा, जब शिवलिंग स्थापित होगा…. इसके साथ ही अन्य देवी-देवताओं की भी प्रतिमा स्थापित की जाएगी….




