बेगूसराय- पेप्सी प्लांट एवं प्रिंस पाईप एंड फिटिंग्स लिमिटेड का डीएम ने किया निरिक्षण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित

बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखंड स्थित इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में अवस्थित वरुण वेवरेज लिमिटेड (पेप्सी प्लांट) एवं प्रिंस पाईप एंड फिटिंग्स लिमिटेड का जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, पर्यावरणीय प्रबंधन तथा श्रमिक सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा दोनों औद्योगिक प्रतिष्ठानों के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरित औद्योगिक वातावरण पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कार्यक्षमता के लिए भी उपयोगी है।

इस अवसर पर GM DIC सुश्री ज्ञानेश्वरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे।

Join us on: