बिहारी महिलाओं पर विवादित बयान के विरुद्ध उत्तराखंड के मंत्री पति पर परिवाद!

SHARE:

रिपोर्ट- मनोज कुमार!

बेतिया कोर्ट में गरजा बिहार का स्वाभिमान: बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ गिरधारी लाल साहू पर दर्ज हुआ परिवाद

बेतिया से खबर है जहां बिहार की बेटियों के खिलाफ अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी के मामले में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बेतिया न्यायालय में अभियुक्त के विरुद्ध विधिवत परिवाद दर्ज कराया गया है इस कार्रवाई को लेकर न्यायालय परिसर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक चर्चा रही।
परिवाद दर्ज कराने के दौरान RLM के नेता अमित कुमार, मिथिलेश मिश्रा, अनवर हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बिहार की अस्मिता और नारी सम्मान के समर्थन में नारे लगाए, जिससे न्यायालय परिसर कुछ देर के लिए गूंज उठा।
प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार की बेटियों की गरिमा पर की गई कोई भी टिप्पणी पूरे राज्य के स्वाभिमान पर सीधा हमला है। उन्होंने दो टूक कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की सोच रखने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और पार्टी इस मामले को अंत तक ले जाएगी।
वहीं, नेता अमित कुमार ने कड़े शब्दों में कहा कि आज कानून का दरवाजा खटखटाया गया है और बिहार की छवि धूमिल करने वालों को सख्त सजा दिलाकर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बिहार के सम्मान और नारी गरिमा की रक्षा की लड़ाई है। यहां माता सीता के पुत्र लव कुश अपनी मां के मान सम्मान को लेकर राम अपने पिता से टकरा गए थे।

Wt ___Manoj Kumar -राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) नेता

Join us on: