बेगूसराय- स्वच्छता के प्रभावी अनुपालन के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण टूलकिट पर समीक्षा बैठक सह कार्यशाला!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण–2025 के अंतर्गत सभी नगर निकायों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं नगर में स्वच्छता के निर्धारित मापदंडों के प्रभावी अनुपालन के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण–2025 की टूलकिट पर समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन दिनांक 06.01.2026 को नगर परिषद, बलिया के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में भारत सरकार द्वारा निर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण–2025 की टूलकिट पर बिंदुवार एवं विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। नगर परिषद, बलिया को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर रैंकिंग दिलाने हेतु टूलकिट में उल्लिखित सभी मानकों पर गंभीरता से कार्य करने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया।

सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर परिषद, बलिया द्वारा टूलकिट के अनुरूप स्वच्छता से संबंधित सभी बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया। इसमें नगर की सभी छोटी एवं बड़ी सड़कों की नियमित सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा संग्रहित कचरे के समुचित प्रसंस्करण पर विशेष बल दिया गया। स्वच्छता कार्य में संलग्न सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पीपीई किट का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देशित किया गया।नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए जन-जागरूकता अभियानों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत नगर के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा आम नागरिकों के बीच कार्यशालाओं का आयोजन, शहर के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, साथ ही नगर के सभी वार्डों में स्वच्छता रैली एवं अन्य जन-सहभागिता आधारित कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अवगत कराया गया कि नगर की बेहतर रैंकिंग से जिला एवं राज्य स्तर की रैंकिंग में भी सकारात्मक सुधार परिलक्षित होगा। इसके लिए कार्यालय कर्मियों के साथ-साथ नगर के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

बैठक में माननीय मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर मिशन प्रबंधक, सभी सफाई पर्यवेक्षक, स्वच्छता साथी तथा नगर परिषद कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Join us on: