ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में आये दिन शराब तस्करों पर नकेल कसी जा रही है ।इसी क्रम में पंजवारा थाना के स.अ.नि अरविंद कुमार सिंह ने नीमा गांव से साईकल से शराब ले जा रहे सुभाष यादव उर्फ बेचू को 5 लीटर के दो गैलन भरा महुआ शराब बरामद किया। वापसी के क्रम में पुलिस के गाड़ी को देखकर गोविंदपुर दहला मार्ग की तरफ से आ रहे टैम्पू को रोककर चालक भागने लगा,संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया लेकिन चालक को पकड़ने में नाकाम रही। पुलिस द्वारा खाली टैम्पू की सूक्ष्मता से जांच करने पर विदेशी शराब की विभिन्न ब्रांड के 375 मिली और 750 मिली के कुल 156 बोतल शराब की बरामदगी हुई ।पुलिस ने ऑटो और शराब को जब्त कर थाना लाया और मद्य निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है ।