ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
लोहरदगा: लोहरदगा अंचल के चौकीदारों ने रविवार की जिलाध्यक्ष समसुल अंसारी की अगुवाई में सदर थाना के नए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मंटू कुमार से मुलाकात कर व बुके देकर उनका स्वागत किया । मौके पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने चौकीदारों को कार्य के प्रति सुझाव तथा दिशा निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दिए। साथ ही क्षेत्र में होने वाले सभी छोटे बड़े गतिविधियों की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने कहा की किसी भी तरह की परेशानी होने पर चौकीदार मुझसे संपर्क करे। चौकीदारों को हर संभव मदद किया जायेगा। मौके पर मुलाकात करने वालों में जिलाअध्यक्ष समसुल अंसारी, सतीश उरांव, सनीचर्या उरांव, अंगनु मुंडा, सोमरा उरांव, मेघराज उरांव, वर्षा उरांव, सहाय खलखो, अनिल उरांव, मंगरा उरांव सहित अन्य चौकीदार उपस्थित थे।