Search
Close this search box.

बेतिया:-ड्यूटी के दौरान कर्तव्य हीनता के आरोप में चार गृह रक्षक विरमित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दो से स्पष्टीकरण की मांग।

ब्यूरो रिपोर्ट,पश्चिम चंपारण,बेतिया। जफीरुल हक,

कर्तव्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए अमन कुमार सिंह, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की बीते रात्रि गृह रक्षकों के पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें चार गृह रक्षकों को कर्तव्य हिंन्ता के आरोप में ड्यूटी से विरमित कर दिया गया और दो से स्पष्टीकरण की मांग की गई । आगे उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के नगर थाना, मुफस्सिल , मनुआपुल, डीएम, कार्यालय गार्ड, एसपी कार्यालय गार्ड, ,बाजार समिति गार्ड, इंदौर स्टेडियम गार्ड, उत्पाद के अलावे चनपटिया अंचल, थाना आदि का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ जगह पर जवान चुस्त दुरुस्त दिखे और जहां कर्तव्य हिंन्ता मे पाये गये गृह रक्षाको पर करवाई भी की गई। आगे उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम के दो गृहरक्षक ड्यूटी के दौरान कर्तव्य स्थल से गायब रहे । डीएम कार्यालय गार्ड से एक ,उत्पाद से एक, को ड्यूटी से विरमीत कर दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा। इस औचक निरीक्षण कर्तव्य स्थल से गायब रहने वाले गृह रक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें