Search
Close this search box.

नालंदा( बिहार):-नशेड़ी वर्दीधारी ने खुद को बताया थानेदार ,टल्ली का वीडियो वायरल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट!

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आखिर न्याय की गुहार किससे इधर सरकार दम भरती है कि बिहार में दारू बंद है। लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में ही शराबबंदी का मखौल उड़ाया जा रहा है . वो भी खाकी वर्दी धारी जिनको शराबबंदी का जिम्मा सौंपा गया है.ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें खाकी वर्दीधारी नशे में धुत दिख रहा है .वीडियो नालंदा थाना इलाके का बताया जा रहा है। नशेड़ी खुद को नालंदा थाना का थानाध्यक्ष बताते हुए बड़ी-बड़ी बाते कह रहा था। नशेड़ी की बातें सुन ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग चस्कियां ले रहे थे। टल्ली कभी खुद को थानेदार बताता तो कभी थानेदार को चैलेंज करता। नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि हंगामा करने वाला नशेड़ी सफाईकर्मी है। वर्दी कहां से लाया इसका खुलासा जांचोपरांत होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें