प्रीतम सुमन की रिपोर्ट:
अमरपुर थाना क्षेत्र के महौता गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां एवं पुत्र जख्मी हो गया. जख्मी गौरव कुमार एवं इसकी मां पुनम देवी का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डाक्टर नवल प्रसाद साह के द्वारा किया गया. मामले को लेकर ज़ख्मी गौरव कुमार ने बताया कि अपने निज जमीन पर सब्जी की खेती किया है. जिसको गांव के ही विजय राम की पत्नी खुशबु देवी जबरन अपने बकरियों के द्वारा नष्ट करा देता था। मामले को लेकर जब मेरी मां उक्त लोगों के घर समझाने गयी तो खुशबु देवी व इनके पति विजय राम ने मेरी मां को पींटकर जख्मी कर दिया। सुचना मिलने पर जब मैं अपनी मां का बीच -बचाव करने गया तो विजय राम ने जान मारने की नियत से मुझपर लोहे की सरिया से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया। मामले को लेकर ज़ख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।