Search
Close this search box.

सिमडेगा-पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार,हथियार बरामद !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहजादा प्रिंस की रिपोर्ट:

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाइ करते हुए बानो थाना क्षेत्र के कानाराेआं जंगल से शुक्रवार काे विशेष अभियान चला कर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सैमुएल कंडुलना उर्फ सामु दस्ते के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को हथियार और जिन्दा गोली बरामद हुए हैं. शुक्रवार काे एसपी डाॅ शम्स तब्रेज ने प्रेस कांफ्रेंस मेंं बताया कि गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए बानो थाना क्षेत्र के कानाराेआ के घने जंगलों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान पीएलएफआई एरिया कमांडर सैमुएल कंडुलना दस्ते के तीन सक्रिय उग्रवादी गुमला जिले के कामडारा के सरिता हरताटाेली निवासी नित्मोन कोंगाडी उर्फ मोटा, विल्सन कंडुलना और बानाे के कानाराेआं निवासी मुकुल समद को पुलिस ने गिरफ्तार किया । पुलिस ने इनके पास से एक देशी लोडेड कट्टा, 0.315 बोर के छह जिंदा गोली, एक स्मार्ट फोन, दो कीपैड फोन और एक बाइक बरामद किया है। एसपी ने बताया कि नित्मोन 21 मार्च काे बानाे और 17 मइ काे जलडेगा में हुए पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था। इसके खिलाफ बानो और जलडेगा थाने में केस दर्ज है। यह फरार चल रहा था। एसपी ने उक्त नक्सलियाें की गिरफ्तारी काे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि पीएलएफआई उग्रवादियाें के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाइ कर रही है। दाे माह के भीतर पीएलएफआई के नाै उग्रवादियाें काे गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि छापामारी दल में शामिल पुलिस जवानाें को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें