:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय- आर्टिगा कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर मे एक युवक की मौके पर हो गई।घटना के वक्त युवक अपने एक रिश्तेदार को तेघरा पहुंचा कर लौट रहा था तभी बिपरीत दिशा से तेज गति से आ रही आर्टिगा गाड़ी से टक्कर हो गई। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा गावं की है। मृतक
युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के गेहूंनी गावं के रहने वाले परमानन्द महतो के लगभग बाइस बर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप मे हुई है। गोलू कुमार बाहर रहकर मजदूरी करता था और एक महीना पहले ही अपने गावं आया था। इसी बीच आज यह हादसा हुआ है। घटना के संबंध मे मृतक के पडोसी संजीव कुमार ने बताया की युवक आज अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने तेघरा गया था इसी दौरान बिपरीत दिशा से आ रही आर्टिगा गाड़ी से जोड़दार टक्कर हो गई जिससे युवक की मौत मौके पर हो गई।
पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है।
बाइट – संजीव कुमार – भाई