जवानों के सम्मान में एनडीए कार्यकर्ताओ ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्कूली छात्र छात्राओ ने भी लिया भाग,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट पंकज कुमार

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता को लेकर जहानाबाद जिला मुख्यालय में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। सेना के सम्मान में हम सब हैं मैदान में के नारे के साथ जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम से तिरंगा यात्रा निकलकर जहानाबाद जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो से होते हुए अरवल मोड़ के समीप पहुंचा जहां काफी देर तक एनडीए कार्यकर्ताओं ने देश के सेना के जवान के सम्मान में नारेबाजी  किया इस मौके पर भारी संख्या में जहानाबाद जिला के एनडीए कार्यकर्ता के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राएं भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं भाजपा के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जिस तरह से आतंकी देश पाकिस्तान के द्वारा भारत के कई माता बहनो के सिंदूर उजाड़ने के लिए आतंकियों को भेजकर सिंदूर उजाड़ने का काम किया। जिसका भारत के सेना के जवान ने मुंहतोड़ जवाब दिया पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया इसके अलावा कई आतंकियों को भी मौत की नींद सुला दिया इतना ही नहीं भारत के सेना के जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए यह दिखा दिया कि आने वाले दिनों में अगर भारत की ओर आंख उठा कर देखेगा तो पाकिस्तान का सफाया तय है जिला अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहां की भारत देश के सेना के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी  समाप्त नहीं हुआ है अगर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान कुछ भी करता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा इस मौके पर लोजपा नेत्री हिंदू कश्यप ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे मां बहनों के सिंदूर उजाडे थे भारत के सेना के जवान ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है वह धर्म पूछ कर हमला किया था हम लोग धर्म बताकर हमला कर रहे हैं हमारे देश के जवान सम्मान के लायक हैं और हम लोग उनके सम्मान में आज तिरंगा यात्रा निकाले हैं इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस भाजपा नेता सत्कार कुमार जदयू नेता शंभू शर्मा सहित कई लोग तिरंगा यात्रा में भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें