रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
_राष्ट्रीय जनता दल 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है तेजस्वी यादव को कैसे मुख्यमंत्री बनाया जाए इसकी रणनीति पर राजद के तमाम नेता लगे हैं लेकिन आरजेडी में कुर्सी और बैठने के लिए जमकर तू -तू मैं -मैं छीना छपटी हो रहा है यह तस्वीर मोतिहारी के रक्सौल की है जहां पर एक निजी होटल में सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया था जिसमें पार्टी के तमाम नेताओं को बुलाया गया था लेकिन कुर्सी नहीं मिलने से नाराज राजद के नेता आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे से तू- तू ,मैं -मैं करने लगे । बाद में मीडिया की नजर पड़ने पर मामले को शांत कराया गया,बताया जाता है की राजद के नेता रामबाबू यादव और पूर्व रक्सौल के प्रत्याशी सुरेश यादव के समर्थक कुर्सी पर बैठने और नेताओं को बोलने के लिए आपस में ही भीड़ गए,जमकर विवाद हुआ,लगातार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का राजद के नेता लोगो से अपील जरूर कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से सामाजिक परिचर्चा में जमकर नोक झोक छीना छपटी हो रहा है वही एक दूसरे से मारपीट करने को भी उतारू हो गए,यह बड़ा सवाल उठता है यह किस तरह का सामाजिक न्याय लोगों को मिलेगा।