:- बिकास कुमार की रिपोर्ट
– खबर सहरसा से है जहाँ एक डाक पार्सल लिखे वाहन से उत्पाद विभाग की टीम ने 42 सौ पीस प्रतिबंध कोडीन युक्त कफ शिरफ की बरामदगी करते हुए एक एडवोकेट के पुत्र को गिरफ्तार किया है. बरामद कोडीन युक्त कफ शिरफ की मात्रा 420 लीटर बताई जाती है जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी जा रही है. दरअशल उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नशे के कारोबारी शहर में भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ शिरफ की खेप ला रहे हैं, जिसकी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप एक डाक पार्सल लिखे वाहन की तलासी ली तो वाहन के अंदर से 42 कार्टन कोडीन युक्त कफ शिरफ बरामद करते हुए गाड़ी के मालिक एक एडवोकेट के पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सौरभ उर्फ राजा है जो सदर थाना क्षेत्र के कायस्थटोला का रहने वाला है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बाइट :- संजीत कुमार, उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर।