एसपी कार्यालय में पीड़ित को गुमराह करते भीम आर्मी का नेता गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मनोज कुमार!

बेतिया से बड़ी खबर है जहां पैरविकारी दलाली करना एक नेता को भारी पड़ गया है बेतिया एसपी डा शौर्य सुमन ने भीम आर्मी के नेता दीपक राम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है भीम आर्मी के नेता दीपक राम एसपी कार्यालय में पीड़ितों को गुमराह किया जा रहा था काम कराने का आश्वासन दिलाया जा रहा था जिसकी भनक बेतिया एसपी को लगी एसपी ने अपने ही कार्यालय के बाहर दीपक राम को एक पीड़ित के साथ गिरफ्तार किया है बता दे की विजय कुमार जो कालीबाग के रहने वाले है वो जमीनी विवाद में एसपी कार्यालय में एसपी से मिलने पहुंचे थे लेकिन एसपी कार्यालय परिसर में पहले से मौजूद भीम आर्मी का नेता दीपक कुमार पीड़ित से मिला और 25 हजार रुपया पीड़ित विजय कुमार से मांगा और काम कराने के लिए गुमराह करने लगा लेकिन इसकी भनक एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को लगी एसपी ने कार्यालय से बाहर निकल भीम आर्मी के नेता दीपक कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया दीपक कुमार को नगर थाना भेज दिया गया है पीड़ितों के आवेदन पर दीपक कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है फरियादियों को गुमराह करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया है दीपक कुमार एसपी कार्यालय में फरियादियों को गुमराह कर रहा था जिससे गिरफ्तार किया गया है बेतिया एसपी के इस कार्यवाही से जिला में हड़कंप मच गया है थाना में दलाली करने वाले अधिकारियों के कार्यालय के पास घूम रहे पैरविकारो में हड़कंप मच गया है उजला कुर्ता पैजामा पहन नेता भी इस कार्यवाही से सहम गए है

Byte___कमलेश कुमार _डीएसपी

Leave a Comment

और पढ़ें