रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
हाजीपुर: महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 30 के निकट पश्चिमी लेन पर अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक मुकेश रोशन के वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन घायल हो गये। मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। विधायक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। बताया गया की पीठ में चोट लगी है। फिलहाल वह खतरा से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश रोशन पटना से हाजीपुर आ रहे थे इसी दौरान पाया नंबर 30 के निकट पिछे से आ रही अनियंत्रित कार ने विधायक के गाड़ी में ठोकर मार दिया। जिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और महुआ विधायक घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। मुकेश रोशन ने बताया कि वह पटना से हाजीपुर आ रहे थे इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर कार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार और चालक को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है।