कांग्रेस ने ही लालू के हाथों बिहार किया बर्बाद – मंत्री नितिन नवीन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार सरकार के मंत्री नीतिन नवीन का बयान

कांग्रेस ने ही बिहार में शिक्षा को बर्बाद कराया लालू यादव के हाथ से

लाल यादव को समर्थन देकर बिहार में शिक्षा को बर्बाद करवाया

नीतीश कुमार के शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है

बिहार का रिजल्ट मैट्रिक इंटर का बताता है कि किस तरह से बच्चे पढ़ रहे हैं

शिक्षा को ध्वस्त करने वाले लोग हैं महागठबंधन के बढ़ाने का काम एनडीए ने किया है

,,,,

तेजस्वी यादव के सीज फायर पर सवाल उठाने पर कहा

जब पाकिस्तान हाथ जोड़कर खड़ा है तो क्या किया जाए

प्रधानमंत्री ने कह दिया है अमेरिका के कहने पर यह युद्ध नहीं रुका है

तेजस्वी यादव सिर्फ बयान वीर है दूसरों को भी बयान को सुने

कांग्रेस के शासनकाल में सेवा के हाथ में बंदूक थी मगर चलाने का आदेश नहीं था

आज सेना को गोली का जवाब बम और गोलू से देने का आदेश मिला हुआ

, ,,,,,

20 मई को देश भर में मजदूरों के समर्थन में बंद को लेकर

विपक्ष बताएं मजदूरों के लिए उन्होंने किया क्या है

nda सरकार ने मजदूरों के लिए जो काम किया है वह देश के मजदूर भी समझ रहे हैं

विपक्ष के पास मुद्दे नहीं बचे हैं केंद्र सरकार को गर्ने के

Leave a Comment

और पढ़ें