बिहार निर्वाचन आयोग कार्यालय में आग, कई दमकल ने मिलकर पाया काबू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना बिहार

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के सरपेंटाइन रोड स्थित बिहार निर्वाचन आयोग कार्यालय में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही आग की लपटें उठीं, आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ राहत कार्य में जुटा हुआ है।गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग का यह कार्यालय विधानसभा के पास स्थित है, जो इसे एक संवेदनशील स्थल बनाता है। इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि चुनावी रिकॉर्ड्स की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें