:- सुमित कुमार!
-मुंगेर में कलावा ( रक्षा सूत्र) बांध का विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों के साथ मारपीट।परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर किया जमकर हंगामा।प्रभारी प्रधानाचार्य मीडिया के समाने बोलने से की परहेज
दरअसल शहर के भगत सिंह चौक स्थित प्लस टू टाउन उच्च विद्यालय में गुरुवार की सुबह बच्चो के परिजनों ने जमकर हंगामा किया । बच्चो के परिजनों ने बताया की मंगलवार को स्कूल के मैदान में पीटी कराने के दौरान स्कूल शारीरिक शिक्षिका और लाईब्रेरी शिक्षिका ने बच्चों को हाथो में बंधे कच्चा धागा को लेकर तीन दर्जन से अधिक छात्रों को डांट फटकार करते हुए जमकर पिटाई कर दी।उन्होंने बताया की जब बच्चों ने घर में इसकी जानकारी दी तो वुधवार को स्कूल बंद होने के कारण आज कई बच्चे के परिजन स्कूल के प्रधानाचार्य से इस संबंध में बात करने को विद्यालय पहुंचे। लेकिन कोई शिक्षक और प्रधानाचार्य इसका सही तरीके से कोई ज़बाब नही दिया, और परिजनों पर ही उल्टा भड़क गए। इसके बाद परिजनों ने जाम का हंगामा किया और आरोप लगाया कि एक संबंधित दोनों शिक्षिकाओं द्वारा हिंदू धर्म को विशेष रूप से टारगेट कर बच्चों को प्रताड़ित किया गया है। परिजनों ने कहा कि स्कूल की दो शिक्षिका ने पीटी के दौरान कलावा पहने हुए बच्चों को अलग कर मारा और बच्चों कों डराया धमाकाया। परिजनों ने दोनों आरोपित शिक्षिकाओं पर कभी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। परिजनों ने विशेष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों शिक्षिकाएं क्रिश्चियन धर्म को मांनने वाली है और इसी से प्रेरित होकर हिंदू धर्म को आघात पहुंचा रही है।
वही शारीरिक शिक्षिका सुनीता कुमारी और लाइब्रेरी शिक्षिका श्वेता प्रिया ने बताया की स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे कलाई में लाल और काला रक्षा सूत्र धागा पहन कर आते है। वहीं कई बच्चे के बाल बड़े हैं, के साथ स्कूल आते है। इसी को लेकर हमलोगो ने पीटी के दौरान सभी बच्चों को अनुशासन मवाने की हिदायत दी। कहा की वे सभी पतला धागा बांध कर आए, बाल कटा कर आए और स्कूल ड्रेस में आए ।उन्होंने कहा बच्चे और परिजन जो आरोप लगा रहे वे गलत है। हमारी मंशा नही है किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की।उन्होंने बताया की पीटी के दौरान अनुशान में रहने के कुछ बच्चो को पिटाई की गई लेकिन जो बच्चे कलावा पहने हुए थे उनकी पिटाई नही की गई है।
स्कूली छात्र केशव राज और देवाशीष ने बताया की पीटी के दौरान सभी छात्रों का शारीरिक ढांचा को चेक किया गया इसी दौरान पीटी की शिक्षिका ने सभी बच्चों के हाथो में बंधे धागे को देखकर पिटाई की ओर इसे खोलकर आने को कहा , जिसमे कई छात्रों ने विरोध कर दिया ।वही आज कई छात्र कच्चे धागे पहनकर नहीं आए ।उन्होंने कहा पहले से पीटी शिक्षिका द्वारा कोई हिदायत नही दी गई थी ।शिक्षिका ने सभी छात्रों से कहा की तुमलोग धर्म प्रचार करने के लिए स्कूल आते हो।
बाइट केशव राज छात्र
बाइट देवाशीष कुमार छात्र
वही इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की अगर इस तरह का मामला है तो शिक्षा विभाग जांच कर दोषी शिक्षिकाओं पर कार्यवाही करेगी।