रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए जाति आधारित जनगणना पर केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
सम्राट चौधरी ने कहा—
“मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को विशेष तौर पर बधाई देता हूं। उन्होंने न केवल बिहार की जनता का बल्कि पूरे देश के लोगों का सपना साकार किया है।”
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई सामाजिक व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है जहाँ सभी जाति और धर्म के लोगों की गिनती कर उनके हितों की सुरक्षा की जाएगी।
बीजेपी-नीतीश गठजोड़ पर बोले: “जब पहले बिहार में नीतीश कुमार जी ने प्रस्ताव दिया था, तब भी भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन कर सकारात्मक भूमिका निभाई थी। यह स्पष्ट करता है कि हमारी पार्टी सामाजिक न्याय और सर्वसमावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत एक ऐसी व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है जहाँ सभी समुदायों को समान अवसर मिलेंगे और देश की सामाजिक-आर्थिक नीतियाँ मजबूत वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर तय की जाएंगी।