रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
आरा/वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर की ज़मीन पर अवैध निर्माण को लेकर विवि के कुलानुशासक ने सदर एसडीएम को पत्राचार किया है, साथ ही जिले के जिलाधिकारी को हस्तक्षेप कर विवि की जमीन के साथ न्याय मिले, उस और ध्यानाकर्षण कराया गया,
नूतन परिसर की ज़मीन पर ही सेंट्रल स्कूल बना,कुछ ज़मीन रेलवे लाइन में चली गयी और 25 एकड़ ज़मीन मेडिकल कॉलेज को दी गयी,विश्वविद्यालय के लिए बची शेष ज़मीन पर ही मेडिकल कालेज का नाला और सड़क बनना सर्वथा अनुचित है,नाला और सड़क बनवाने पर विश्वविद्यालय की ज़मीन और घट जाएगी तथा विश्वविद्यालय का आलीशान लुक भी नहीं रह जाएगा ।ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय की ज़मीन पर अवैध निर्माण बिल्कुल नहीं होना चाहिए…..