मधुबनी- ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को कुचला, बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 21 वर्षीय बी ए की छात्रा की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परिहारपूर गांव की लोकहा मधुबनी मुख्य सरक पर सोमवार सुबह तकरीबन 9 से 9:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 21 वर्षीय मृतिका रीना कुमारी बी ए की छात्रा थी। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा मधुबनी लौकहा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया गया। आक्रोशित लोगों को पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद जाम को हटाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना में घायल बाइक चालक मृतिका की भाई मिथिलेश ठाकुर आंशिक रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि थाना वाहन के ड्राइवर पर हमला करने के आरोप में दो स्थानीय युवक को हिरासत में भी ले लिया गया है।

स्थानीय निवासी फेकू यादव के अनुसार सोमवार सुबह रीना अपने भाई मिथिलेश ठाकुर के साथ बी ए अंतिम वर्ष की परीक्षा देने मधुबनी जा रही थी। उसी दौरान राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव में मधुबनी लौकहा मुख्य सड़क पर रीना ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे यह घटना घटित हो गई। घटना सुबह तकरीबन 9 से 9:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मधुबनी लौकहा मुख्य पथ को घंटों जाम रखा गया। सूचना पाकर पहुंची राजनगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों से संपर्क किया। जिसके बाद मृतक की पहचान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के देवहार गांव का राजेश्वर ठाकुर की पुत्री 21 वर्षीय रीना कुमारी के रूप में बताई गई है। इस घटना में बाइक चालक मृतिका के भाई मिथिलेश ठाकुर आंशिक रूप से घायल हो गया। जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है ।
वहीं पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों एवं अंधराठाढ़ी प्रखंड के देवहा पंचायत के मुखिया और मृतक के चाचा संतोष कुमार के साथ बातचीत कर मामले की जानकारी ली गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं राजनगर थाना पुलिस के द्वारा ट्रक को कब्जे में लिए जाने के दौरान गलतफहमी में आकर कुछ युवकों द्वारा राजनगर थाना के ड्राइवर पर हमला कर दिया। जिसके बाद ड्राइवर का सर फट गया इसको लेकर दो युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

बाइट– फेकू यादव स्थानीय निवासी

Leave a Comment

और पढ़ें