Search
Close this search box.

पूर्वी चंपारण:- अज्ञात बदमाशों ने दो बाईक को किया आग के हवाले!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट!

पुर्वी चम्पारण के केसरिया नगर पंचायत स्थित वार्ड नं0-09 मे बुधवार की देर रात्रि अज्ञात उचक्कों द्वारा दो मोटरसाइकिल में आग लगा कर जला देने का मामला प्रकाश में आया है.इस संदर्भ में गाड़ी मालिक राजू प्रसाद ने बताया की घर मे जगह नही रहने के कारण हमलोग दरवाजे पर रोज की तरह गाडी लगा दिये थे.लेकिन बुधवार की देर रात्रि मेरे गाडी को अज्ञात लोगों द्वारा जला दिया गया. जिसमें एक गाडी मेरे भाई राजन कुमार का है।जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-BR06AJ-7912 तथा दूसरा BR06AR-7821नंबर था.इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना मे दी गई है.इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है।अनूसंधान कर दोषियो पर कारवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें