नेहा गुप्ता की रिपोर्ट !
कोईलवर सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का हुआ लोकार्पण!
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिगके जरीये कोईलवर सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का लोकार्पण किया . लोकार्पण को लेकर कोईलवर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी सारी प्रशासनिक तैयारी के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कोईलवर पुल का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया 266 करोड़ की लागत से एनएच-30 के कोईलवर सोन नदी पर बने सिक्स लेन पुल के अप स्ट्रीम पुल का लोकार्पण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला काफी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया लोकार्पण के बाद आम लोगों के लिए पुल को खोल दिया गया इससे आरा-पटना मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम की एक बहुत बड़ी समस्या हल हो होगी और आरा से पटना जाना कम समय में आसान हो जाएगा। बता दें कि इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद राजकुमार सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग जनरल डॉ. वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, कृषि सहकारिता एवं गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई लोग उपस्थित।