अनिल शर्मा की रिपोर्ट !
जमीनी विवाद को लेकर वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या!
घटना में महिला समेत समेत कई अन्य जख्मी!
जिले के सीतामढ़ी थानाक्षेत्र अन्तर्गत कटघरा ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गया . इस खूनी संघर्ष में जहां एक वृद्ध की पीट- पीटकर हत्या कर दिया गया है वहीं एक महिला समेत अन्य कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए . सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है । मृतक का नाम चंद्र सिंह उम्र 65 वर्ष है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए नवादा लाया गया गया है .इस मारपीट में मृतक के भाई के पत्नी जिसका उम्र 60 वर्ष एवं पुत्रवधु जिसका उम्र 40 वर्ष है बुरी तरह से जख्मी है .
बताया जाता है कि जमीन विवाद में परिवार वालो ने ही अपने चाचा को पीट-पीटकर जान से मार डाला है .मृतक के परिवार वालों का कहना है घर के पास है जमीन के विवाद में चाचा चंद्र सिंह की मौत के घाट उतारे गए है . मृतक के साथ मृतक की भाई के पत्नी एवं बहू एवं को भी अधमरा कर दिया गया है।