जफीरुल हक की रिपोर्ट:-
काली बाग ओपी थाना क्षेत्र के ,अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए कालीबाग ओपी थाना प्रभारी मनीष कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक बेतिया ,उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर छापेमारी की गई. जिसमें पूर्व में घटित कांड के अभियुक्त,रईस लाल कुमार के हत्या केस में ,मधु कुमार, पेसर मकसूदन प्रसाद साह,सकिन तुरहटोली, वार्ड नंबर 10, कांड संख्या 768/20, पोक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त, आदित्य कुमार पेसर, रवि कुमार शाह, साकिन घोघा ,थाना ,गोपालपुर वर्तमान में, संत कबीर रोड, बानु छापर, थाना बानु छापर ओपी, तथा शराब पीकर नशे के हालत में, हल्ला हंगामा करते ,आकाश कुमार श्रीवास्तव, पेसर, विजय प्रसाद श्रीवास्तव, साकिन ,नया बाजार ,थाना, काली बाग ओपी, के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, इन्हें पूछताछ करके जेल भेजा जा रहा है, हत्या के संदर्भ में, काली बाग ओपी थाना कांड संख्या 435/20 पूर्व से दर्ज है।