Search
Close this search box.

बाँका:- एक ही सरकारी भवन के दो नामों से उद्घाटन को लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक आमने-सामने!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:-पंकज कुमार ठाकुर

बांका जिले मेंसियासी पारा एक बार फिर परवान है। रजौन के एक सरकारी भवन को दो अलग-अलग नामों के दो बार उद्घाटन को लेकर धोरैया विधान सभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक भूदेव चौधरी और पूर्व विधायक मनीष कुमार आमने सामने आ गए हैं। दरसअल 2009 तत्कालीन जदयू विधायक मनीष कुमार ने रजौन में पटेल भवन का निर्माण कर लोगों को सुपुर्द किया है। वहीं वर्तमान राजद विधायक भूदेव चौधरी ने इसी भवन को डॉ आंबेडकर सामुदायिक भवन लिखवाकर बुधवार को उद्घाटन कर दिया। इसी को लेकर दोनों नेता आमने सामने आ गए है। इस बावत पूर्व विधायक मनीष कुमार ने बिहार के योजना एवं विकास विभाग के सचिव और बांका डीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जाहिर की है। वर्तमान विधायक के इस अनैतिक और अमर्यादित कार्य पर करवाई करने का मांग किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें