रिपोर्ट:-रवि शंकर शर्मा
बीती रात ग्यारह बजे के करीब मोकामा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो युवाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकी दो घायल हो गये। एक घायल को चोट आई है जबकी दूसरे को गंभीर स्थिति में पी एम सी एच रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर में शादी के काम मे लगे युवकों को अनियंत्रित कार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी जिससे सोनू कुमार पिता नरेश प्रसाद ग्राम दरियापुर और आकाश कुमार पिता परमानन्द दास ग्राम औंटा की मौत हो गई। जबकी औंटा निवासी शैलेन्द्र कुमार और उसका एक अन्य साथी घायल हो गये।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है, हालाँकि घटना के बाद कार चालक भागने में कामयाब रहा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घटना के बाद थाना क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।