रिपोर्ट- निभाष मोदी!
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के रविदास टोला में एक मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में भीषण मारपीट हो गई इस झड़प में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिसके कारण दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार, एक पक्ष से प्रकाश दास, उनकी पत्नी संगीता देवी, उनके पुत्र राजा कुमार, मयंक कुमार और एक महिला उषा देवी पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद गफ्फार और सोनू कुमार यादव को चोटें आई हैं घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने मामले की गंभीरता लेते हुए दोनों पक्षों से नौ लोगों को गिरफतार कर मामले की छानबीन करते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।