बाबा धाम में महा दंगल का हुआ भाव्य आयोजन कई राज्यों के पुरुष एवं महिला पहलवानों ने लिया हिस्सा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

माघी पूर्णिमा के अवसर पर गोनू बाबा धाम में महा दंगल का हुआ भाव्य आयोजन कई राज्यों के पुरुष एवं महिला पहलवानों ने लिया हिस्सा

भागलपुर जगदीशपुर माघी पूर्णिमा के अबसर पर गोनू बाबा धाम में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका, उद्घाटन समाजसेवी देव कुमार दुबे ,मेला अध्यक्ष शालिग्राम यादव, अखाड़े के संयोजक सह उद्घोषक ललन यादव उर्फ लड्डू यादव एवं सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया,दंगल प्रतियोगिता के संयोजक ललन यादव ने कहा कि गोनू बाबा की कृपा से यह दंगल प्रतियोगिता हम लोगों के पूर्वजों से आयोजित होते आरही है,और आज यह, दंगल प्रतियोगिता बड़े रूप में आयोजित हो रही है जिसमें स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ भारत के कई राज्यों के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया है, जिसमें आज रोचक मुकाबला कोका कोला पहलवान एवं काशीनाथ बाबा अयोध्या के पहलवानों के बीच में रहा जिसमें काशी बाबा ने कोका कोला को पछाड़कर अपने नाम खिताब किया, वहीं महिला पहलवानों में रिया कुमारी बक्सर और दिया कुमारी हरियाणा के बीच कांटो का टक्कर रहा जिसमें रिया कुमारी ने अपने पहलवानी का जौहर दिखाते हुए दिया कुमारी को पछाड़कर अपने नाम खिताब किया, वहीं अन्य पहलवानों में कुंदन कुमार को पछाड़कर वीरन कुमार विजेता रहा हीरा यादव को पछाड़कर शंकर पहलवान विजेता रहा, हीरा यादव को पछाड़कर कारेलाल यादव विजेता रहा, वही गोड्डा के शिवम पहलवान को पछाड़कर वीरू पहलवान विजेता रहा, शंकर पहलवान धोरैया को पछाड़कर कारेलाल यादव खुटाहा विजेता रहा मौके पर काफी संख्या में समाज के सम्मानित अतिथि एवं हजारों की संख्या में दर्शन गण मौजूद थे जिन्होंने इस महा दंगल का जमकर लुफ्त उठाया।

Leave a Comment

और पढ़ें