नालंदा पहुँचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, कार्यकर्त्ताओं से चुनाव के लिये तैयार रहने क़ो कहा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मिथुन कुमार!

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी पटना जाने के क्रम में बिहार शरीफ पहुंचे, जहां उन्होंने एनएच 20 किनारे स्थित एक निजी सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार बिंद की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वीआईपी सुप्रीमो का स्वागत किया। इस दौरान वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा।उन्होंने मजबूती के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने की बात कही। मुकेश साहनी ने एनडीए की जिलेवार कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि एनडीए घटक दल के लोग अपनी गलतियों और नाकामियों को छिपाने के लिए हर जिले में घूम घूम कर सभी घटक दल एक साथ कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं। सच्चाई यही है कि एनडीए घटक के दलों को अब लोग चाह नहीं रहे हैं।
जब चुनाव का वक्त आएगा तो महागठबंधन के भी लोग चुनावी सरजमीं पर उतरकर काम करेंगे।

बाइट।मुकेश साहनी वीआईपी सुप्रीमो
बाइट। डॉ सत्येंद्र बिंद जिलाध्यक्ष

मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें