रिपोर्ट- मनोज कुमार!
छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाध्यापक की जमकर हुई कुटाई,
छात्रा से छेड़खानी में पहले भी जा चुके है जेल,कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूट के आया था।
- सड़क जाम कर ग्रामीण सहित छात्रों ने किया प्रदर्शन, नवादा=जमुई पथ रहा घंटों आवागमन वधित।
जिले के कादीरगंज थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया। मामला छात्रा से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है। जहां लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रा से गलत हरकत किए जाने का खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। गुस्सा हुए ग्रामीणों ने जमकर कुटाई किया,मौके से पुलिस को बुलाकर आरोपित प्रधानाध्यापक को पुलिस के हवाले कर दिया है,पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक कृष्ण कुमार चौधरी बताया जा रहा है। मामले में पहले जहां ग्रामीणों ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया, फिर पुलिस कार्रवाई की। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक जमुई-नवादा पथ को जाम कर दिया। आवागमन वधित होने से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब वह प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर जा रही थी, तब गुस्साए लोगों ने न केवल प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि विद्यालय के छात्रा के द्वारा छुट्टी मांगने प्रधानाध्यापक के पास गई, तो शिक्षक का गलत व्यवहार को छात्रा अपने सीनियर छात्राओं को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की, एक बाइक और कुर्सियां तोड़ दी। वहीं एसडीपीओ सदर हुलास कुमार के द्वारा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रा के द्वारा आवेदन के आधार पर अग्रतर करवाई की जा रही है, न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल आरोपित प्रधानाध्यापक को पुलिस के हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब है कि आरोपित प्रधानाध्यापक इसके पहले भी हिसुआ थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में स्कूली छात्रा से छेड़खानी की आरोप में चार माह पहले जेल भेजे गए थे,शिक्षा विभाग पर भी उठ रही सवालिया निशान,जेल से जमानत मिलने की तुरंत बाद पदस्थापना कर दिया गया है,पिछले 30 जनवरी 2025 को ही प्रधानाध्यापक की चार्ज दे दिया गया है जो कई सवाल खड़ा कर रही है।