:- रवि शंकर अमित!
मोकामा -अनंत सिंह और सोनू मोनू के बीच मोकामा गोलीकांड मामले में आरोपियों के घर इश्तिहार चिपकाने गई पुलिस के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है, दरअसल गुरुवार को बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में कई थानों की टीम सोनू मोनू के घर इश्तिहार चिपकाने गई थी, चुकी मोनू और अन्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है और उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी नहीं किया है अतः पुलिस ने इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई ढोल बाजे के साथ पूरी की थी, इसी दौरान सोनू मोनू की बहन नेहा कुमारी वह मोनू सिंह की पत्नी निशु देवी के द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की दुर्व्यवहार आदि किया गया था और इतना ही नहीं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की उपस्थिति में ही चश्पा किए गए न्यायालय के इश्तहार को भी फाड़ कर फेंक दिया था, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचमहला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव के आवेदन पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की आधा दर्जन से अधिक धाराओं में निशु देवी एवं सोनू मोनू की बहन नेहा कुमारी पर प्राथमिक की दर्ज कर लिया है,और जांच के आदेश दे दिए हैं, जिससे अब निशु देवी व नेहा कुमारी दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली है!
बाइट – नेहा कुमारी -सोनू मोनू की बहन
बाइट – राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बाढ़
Visual – पुलिस के साथ धक्का मुक्की व इश्तेहार फाड़ते हुये