विकास कार्यों का निरीक्षण करने दनियांवा पहुंचे पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट!

विकास कार्यों का निरीक्षण करने दनियांवा पहुंचे पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, अधिकारियों को योजनाओं के निर्माण में तेजी लाने को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आज दनियावां के तोप गांव का दौरा किया और साथ ही इस गांव में चल रहे कई योजनाओं के निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया। डीएम चंद्रशेखर सिंह के साथ जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद थे। डीएम ने पहले तोप हाइस्कूल ग्राउंड में बन रहे बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, जिम और चहारदीवारी का निरीक्षण किया। वही हाईस्कूल के बाद डीएम गांव में बन रहे सरकारी अस्पताल के निर्माणाधीन भवन पहुंचे। इसी अस्पताल के ठीक बगल में बन रहे पंचायत सरकार भवन का भी डीएम चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया। तोप गांव के एक तलाब का जल-जीवन- हरियाली योजना के तहत सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। डीएम ने सभी जगह घूम-घूम कर अपने मातहतों के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके अलावा मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने भी कई समस्याओं पर भी डीएम का ध्यान आकृष्ट किया है। दनियावां के तोप गांव में चल रहे निर्माण कार्य जिस तेजी के साथ पूरा करने लक्ष्य रखा गया है प्रतीत होता है कि बिहार में चल रहे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा यहां भी संभावित है। हालांकि इस सवाल पर जिला अधिकारी ने कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया। इस संबंध में क्या कुछ कहना है पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह का, सुनें।

बाइट:- डाॅ चंद्रशेखर सिंह (जिलाधिकारी, पटना)

Leave a Comment

और पढ़ें