रिपोर्टर– राजीव कुमार झा!
जयनगर थाना परिसर में गोली कांड आरोपी गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी विप्लव कुमार ने दिए जानकारी
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीपट्टी में हुए गोलीकांड मामले मे पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने जयनगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया है कि दुल्लीपट्टी कस्तूरबा स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने सत्तो यादव और पप्पू कुमार यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने जयनगर एस डी पी ओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम ( एस आई टी) का गठन किया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोबराही गांव से अजित कुमार, 36वर्ष, पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद यादव, को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया। गिरफ्तार अजीत कुमार का अपराधिक इतिहास काफी पुराना और लंबा है। आरोपी के खिलाफ पांच गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, विस्फोटक पदार्थ रखने, जबरन वसूली और शराब कानून का उल्लंघन शामिल है। वर्ष 2019 से 2023 तक के ये मामला जयनगर थाना में दर्ज हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एस आई टी टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार, अनुसंधान अधिकारी शुभम कुमार, तकनीकी शाखा से पुलिस निरीक्षक अनुप कुमार और बिक्रम आचार्य सहित अन्य पुलीस कर्मी शामिल थे। पीड़ित पप्पू कुमार यादव के बयान पर धारा 109/118(2)/61(2) बि एन एस और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी से आवस्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।