रिपोर्ट – सुमित कुमार!
मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारी का निरीक्षण करने पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार तारापुर के रणगांव पहुंचे। उन्होंने एसपी सैयद इमरान मसूद के साथ कार्यक्रम स्थल का बारीकी से मुआयना किया । विधि व्यवस्था के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विमर्श किया। पुलिस की संख्या और प्रतिनियुक्ति स्थल की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के अन्य संभावित स्थल जहां पर वो जा सकते हैं का भी निरीक्षण किया।अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने तारापुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के बारे में उन्हें विस्तार से बताया।डीआईजी ने बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित है । हम सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षा के लिए और कौन-कौन से कदम उठा सकते हैं, रूट लाइन और ट्रैफिक का मैनेजमेंट कैसा हो सकता है। उन्ही सारी चीजों को देखने के लिए हम आए हैं।
बाइट – राकेश कुमार डीआईजी मुंगेर प्रक्षेत्र
वहीं मौके पर तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, एसएचओ राजकुमार मौजूद सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।