फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, बीते लम्हों को याद कर हुए भावुक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बासोपट्टी औऱ उमगाँव के तेजस इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र-छात्रों के लिए सिनेमा हॉल के निकट पंडा होटल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं बारहवीं के छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित इस पार्टी मे सबों ने मिलकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोचिंग के नीतीश सर,रौशन सर,दीपक सर,प्रियंका कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ग्यारवीं की छात्राओं मनीषा कुमारी,अनु कुमारी, लक्षमी कुमारी, काजल कुमारी, राधा कुमारी,छात्र गुड्डू कुमार, राजा कुमार, विवेक कुमार, सुमित कुमार अंकित कुमार, राहुल कुमार, प्रकाश कुमार,अरफ़त नदीम एवं के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। छात्र ने हिप-हॉप डांस की शानदार प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

इसके बाद शालनी झा एवं निशा कुमारी ने खूबसूरत लोक नृत्य को पेश किया। ग्यारवीं एवं बारहवी के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी।

उन्होंने कोचिंग में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में ग्यारवीं एवं बारवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम के चार बजे तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे। बच्चों ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों की वाहवाही बटोरी। निदेशक मोहित नीतीश सर ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, पेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है। चेयरमैन नीतीश सर,रौशन सर मैम प्रियंका कुमारी ने ग्यारवीं और बारहवीं छात्र छात्रों को उपहार भेंट किए। कोचिंग के चैयरमैन नीतीश सर,रौशन सर,दीपक सर और मैम प्रियंका कुमारी ने पंडा होटल सिनेमा हॉल के निकट आयोजित विदाई समारोह का सबने लुत्फ उठाया।

Leave a Comment

और पढ़ें