रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल :- जनता दल यू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को एनडीए गठबंधन के संयोजक सह बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें आगामी 7 फरवरी को एनडीए के जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। यह एनडीए का सम्मेलन राघोपुर के लखीचन्द उच्च विद्यालय मैदान में दिन के 12 बजे से होना तय हुआ है। जिसमें प्रदेश एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय सांसद एवं विधायक भाग लेंगे। एनडीए गठबंधन के संयोजक नागेन्द्र नारायण ठाकुर ने बताया कि इस एनडीए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सुपौल के सभी 11 प्रखंड में एनडीए के साथियों के साथ एक बैठक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एनडीए सम्मेलन में कम से कम दस हजार साथी जिला के भाग लेंगे। बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव भाजपा नेता विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखाजी, जदयू के अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी, लोजपा के जिला अध्यक्ष गौतम शेखर, विजय पासवान जदयू के जगदीश प्रसाद यादव, हरेकांत झा, मोहम्मद खुर्शीद आलम, भूषण मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, बीजेपी के दिलीप सिंह, कुणाल कुमार, महेश देव आदी उपस्थित हुए।




