डीजीपी के निर्देश पर सड़कों पर उतरे एसपी ने खुद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा वाहन चालकों में मचा हड़कंप ।

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम एसपी सैयद इमरान मसूद स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतर गए। इस दौरान एसपी सबसे पहले भगत सिंह चौक पहुंचे जहां पर पुलिस जवानों की मौजूदगी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।। इस दौरान चार चक्का वाहनों के अलावे दो चक्का वाहनों की तलाशी ली जा रही थी जबकि हेलमेट सहित गाड़ी के कागजात जांच किया जा रहा था इस जगह पर यातायात डीएसपी प्रभात रंजन भी मौजूद थे। भगत सिंह चौक पर वाहन चेकिंग करने के बाद सोझी घाट के लिए निकल गए। यहां पर भी एसपी के द्वारा वाहन चेकिंग चलाया गया और वाहन चेकिंग में त्रुटि पाई जाने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया गया जबकि कई वाहनों को वाहनों को त्रुटि पाई जाने पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त कर यातायात थाना भेजा गया। जबकि सोझी घाट पर मनचले युवकों की जमाववाडा ना हो इसे लेकर भी गंगा घाट किनारे जाकर जांच किया गया। इसके बाद एसपी विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहे गस्ती जांच करने के साथ स्वयं क्षेत्र भ्रमण के लिए निकल गए। इधर जैसे ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना अध्यक्ष को इस बात की जानकारी लगी कि एसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं तभी सभी पुलिस अधिकारी सड़कों पर आ गए और लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग करने लगे। इस दौरान एसपी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर हम लोग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले हुए हैं और पूरे जिले में डीएसपी इंस्पेक्टर सहित सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सड़कों पर निकाल कर मार्च कर रहे हैं और वाहन चेकिंग के अलावा संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग चलने के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मची रही।

बाइट- सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Join us on:

Leave a Comment