शाहपुर पशु हाट में वाहन चालाक को गोली मार व्यापारियों से 19 लाख का लुट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा!


शाहपुर पशु हाट में वाहन चालाक को गोली मार व्यापारियों से 19 लाख का लुट,
चार की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग फैलाया दहशत।
पुलिस के पदाधिकारियों के साथ एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल पहुंच खुद लिए जायजा।
फोटो
जिले के शाहपुर थाना से महज पांच सौ मीटर दूर पशु हाट पर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह एसएच-83 बाघीबरडीहा-बरबीघा पथ स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड स्थित पशु हाट पर सोमवार की अहले सुबह करीब चार की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के बलेरो चालक मानसी निवासी मिथुन कुमार पर निशाना साधते हुए गोली मारकर जख्मी कर दिया है गाड़ी में रखे रुपए के बैग लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया है पीड़ित व्यापारी सरवर अली ने बताया है कि गाड़ी में रखे अन्य व्यापारियों के करीब 19 लाख रुपए थे,जिसमे कई अन्य व्यापारियों का रुपया था,जिससे अपराधियों ने लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया है,उन्होंने बताया कि खगड़िया से चलकर बलेरो चालक सहित करीब पांच की संख्या में सुबह करीब तीन बजे शाहपुर पशु हॉट पहुंचे थे चाय पानी कर पशु खरीदारी की तैयारी कर ही रहे थे इसी बीच ताबड़तोड़ गोली चलने आवाज शुरू हुआ लोगो कुछ समझते तब तक गाड़ी की शीशे तोड़ रुपए की बैग लेकर अपराधियों ने चलते बने,गाड़ी के पास पहुंचने पर चालक जख्मी पड़े हुए थे जिसके बहाएं में गोली लगी थी,जिससे आनन-फानन में इलाज के लिए बौरी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। मिली जानकारी अनुसार उक्त पशु व्यवसायी शाहपुर पशु हाट जानबर खरीदने पहुंचा था। सोमवार की शाहपुर मोड़ पर पशु हाट के लिए पैसा लाया था, लेकिन अहले सुबह अपराधियों के द्वारा दर्जनों फायरिंग कर गाड़ी का शीशा तोड़ गोली मारकर 19 लाख लूटकर फरार हो गया।
घटना की सूचना बाद पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर मामले की जांच में जुट गई हैं,थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह सहित एसडीपीओ महेश चौधरी की नेतृत्व में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी मदद से अपराधियों तक पहुंचने की प्रयास की जा रही हैं,
जिले में में पिछले दो दिनों से लगातार अपराधिक घटना को देखते एसपी अभिनव धीमान खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानने की प्रयास किए हैं।
एसपी ने बताया हैं कि एक वाहन से पशु व्यापारियों की 19 लाख रुपए लूट की वारदात हुई हैं घटना की सूचना पर मिलते ही मौके से पुलिस पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है वही फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गए हैं,जो खतरे से बाहर है फिलहाल इलाजरत है।
पिछले तीन दिनों में जिले की विभिन्न हिस्से में तीन बड़ी लूट की घटना पुलिस की चिंता बढ़ा दिया है,25 जनवरी को दिनदहाड़े कादिरगंज स्थित एसएच माया बिगहा के पास लुट की वारदात तथा पकरीबारवा में एक ज़ेवलरी दुकान में चोरी की वारदात की घटना की पुलिस जांच ही कर रही थी तीसरी बड़ी वारदात जिले की पुलिस एक चुनौती दे दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें