रिपोर्ट- अमित कुमार!
लोकेशन – पटना।
बिहार की आगामी 2025-26 के बजट को लेकर आज पटना में एक अहम बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी कर रहे है इनके साथ बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा और मंत्री सुमित कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद है इस बैठक को लेकर सम्राट चौधरी ने बताया कि यह बैठक में आगामी 2025 – 26 के बजट स्वरूप तैयार किया जाएगा किस विभाग को कितनी राशि आवंटित करनी है और बिहार में जारी विभिन्न योजनों को आगे कैसे लेकर चलना है यह सबकुछ इस बैठक में तय होगा वही इस दौरान जब सम्राट चौधरी से यह पूछा गया कि पिछले तीन वर्ष से बिहार के लोक कलाकार को राज्य व मेधा पुरस्कार क्यों नहीं दिया जा रहा तो इसपर इन्होंने सिर्फ इतना कह अपना पलड़ा झाड़ लिया कि मैं इसको दिखवा लूँगा इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है ।
बाइट– सम्राट चौधरी , उप मुख्यमंत्री बिहार