Search
Close this search box.

बाँका:-सीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा,दिये आवश्यक निर्देश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:प्रीतम सुमन

अमरपुर क्षेत्र के भदरिया गांव में आगामी 11दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का बांका जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने बुधवार को जायजा लिया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्य स्थल पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बताते चलें कि भदरिया गांव स्थित चांदन नदी में मिले पुराने भवनों के अवशेषों का निरीक्षण करने आगामी 11 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार का संभावित दौरा है। जिसको लेकर चांदन नदी तट युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। मौके पर जिला पदाधिकारी ने हैलिपेड से लेकर अन्य कार्यों का बारीकी से निरिक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कच्ची ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण किया जा रहा है। मनरेगा के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है।ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खुशी की लहर देखी जा रही है। इस अवसर पर बांका एमडीएम मनोज कुमार चौधरी, डीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें